रांची: झारखंड के हज यात्रियों को हज कमेटी ऑफ इंडिया ने पासपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है। बता दें सभी चयनित आजमीने हज को मूल पासपोर्ट झारखंड राज्य हज समिति के कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है। पासपोर्ट जमा करने की आखिरी तारीख 18 फरवरी 2025 है। इसके अलावा, यह भी निर्देश दिया गया है कि जमा किए जाने वाले पासपोर्ट की वैधता की जांच की जाएगी। पासपोर्ट की वैधता की जांच में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पासपोर्ट किसी प्रकार से फटा/कटा या पृष्ठ ढीले न हों, किसी प्रकार के पानी व अन्य धब्बे न हों, तथा कम से कम एक साथ दो पृष्ठ खाली हों।
रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आने 2 की मौत; सिर धड़ से हुआ अलग
रामगढ़ : रामगढ़ में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई। यह...