रामगढ़ : रामगढ़ में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई। यह हादसा चितरपुर प्रखंड के मुरुबंदा तालाब के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि एक युवक का सिर धड़ से अलग हो गया, जबकि दूसरे ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान पवन कुमार दांगी और सिकेंद्र मुंडा के रूप में हुई है।
पवन कुमार गोला के डभातू गांव का रहने वाला था और एस के डीजे-टेंट हाउस का संचालक था। सिकेंद्र मुंडा गोला के पुरना सिरका हुप्पू गांव का रहने वाला था और पवन के टेंट हाउस में काम करता था। मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक से गोला से रामगढ़ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे हाइवा ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हेलमेट पहने युवक का सिर हाइवा के टायर के नीचे आ गया और धड़ से अलग हो गया।
ड्राइवर हाइवा लेकर फरार
घटना के बाद हाइवा का ड्राइवर वाहन लेकर भागने में सफल रहा। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए रामगढ़-गोला मार्ग जाम कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराने की कोशिश की। स्थिति को काबू में करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।