पटना में विजिलेंस विभाग की टीम ने एक अहम कार्रवाई को अंजाम दिया है। रूपसपुर थाना क्षेत्र के दो दरोगा, फिरदौस आलम और रंजीत कुमार, को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। इस घटना के बाद एसएसपी अवकाश कुमार ने तुरंत प्रभाव से दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया।
सादे कपड़ों में पहुंचे थे विजिलेंस अधिकारी
जानकारी के अनुसार, दोनों दरोगा लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल के गेट के पास एक मामले को सुलझाने के बदले तुषार कुमार पांडेय से रिश्वत ले रहे थे। पीड़ित ने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग से की थी, जिसके बाद टीम ने जांच की और आरोप सही पाए। योजना के तहत अधिकारी सिविल ड्रेस में मौके पर पहुंचे, जिससे आरोपी सतर्क नहीं हो सके। फिरदौस आलम और रंजीत कुमार को यह भनक तक नहीं लगी कि जिनसे वे पैसे ले रहे थे, वे विजिलेंस टीम की निगरानी में थे।