नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की मुंबई जोनल यूनिट ने ड्रग तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बड़े ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। इस ऑपरेशन में 11.540 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली कोकीन, 4.9 किलोग्राम हाइब्रिड स्ट्रेन हाइड्रोपोनिक गांजा और 200 पैकेट (5.5 किलोग्राम) कैनाबिस गमीज़ बरामद की गई हैं। इस ड्रग रैकेट से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
NCB की टीम ने कैसे दिया ऑपरेशन को अंजाम?
NCB मुंबई जोनल यूनिट के अतिरिक्त निदेशक अमित घवाते ने जानकारी देते हुए बताया कि एजेंसी को मुंबई में बड़े पैमाने पर ड्रग तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर एक हाई-प्रोफाइल ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें इस ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश किया गया।
इस ऑपरेशन में जब्त किए गए ड्रग्स में बहुत उच्च गुणवत्ता वाली कोकीन शामिल थी, जिसका बाजार मूल्य करोड़ों रुपये में बताया जा रहा है। इसके अलावा, हाइब्रिड स्ट्रेन हाइड्रोपोनिक गांजा भी मिला, जिसे वैज्ञानिक तकनीकों का उपयोग करके विकसित किया गया था। 200 पैकेट कैनाबिस गमीज़, जो युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं, भी जब्त किए गए।
गिरफ्तार किए गए चार आरोपी मुंबई और आसपास के इलाकों में ड्रग सप्लाई का नेटवर्क चला रहे थे। इनके जरिए हाई-प्रोफाइल पार्टीज़, कॉलेज स्टूडेंट्स और अमीर ग्राहकों को ड्रग्स बेचे जा रहे थे। अधिकारियों के मुताबिक, इस मामले में और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं।
मुंबई में ड्रग तस्करी के बढ़ते मामलों को देखते हुए NCB लगातार बड़े ऑपरेशन कर रही है। हाल के महीनों में, कई हाई-प्रोफाइल मामलों में बॉलीवुड और बिजनेस वर्ल्ड से जुड़े लोगों के नाम भी सामने आए हैं।
अमित घवाते ने कहा कि “हमारी टीम ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। हम इस नेटवर्क के हर कड़ी को बेनकाब करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”