दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली की सबसे वीवीआईपी सीट नई दिल्ली पर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए हैं। अरविंद केजरीवाल को बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने हराया है। सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही अरविंद केजरीवाल लगातार पीछे चलते रहे। करीब दो घंटे वोटों की गिनती के बाद अरविंद केजरीवाल कुछ देर के लिए बढ़त बना पाए, लेकिन आखिरकार वह चुनाव हार गए।
क्या बिहार की सियासी चाल में बदलाव? समय से पहले विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट!
इसके अलावा दिल्ली के डेप्युटी सीएम रहे मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं। मनीष सिसोदिया को बीजेपी के प्रत्याशी तरविंदर सिंह मारवाह ने हराया है। जंगपुरा विधानसभा सीट पर सिसोदिया और तरविंदर के बीच कांटे की टक्कर दिखी, लेकिन आखिरकार रिजल्ट बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में गया।
‘दिल्ली में बनेगी बीजेपी की सरकार… कांग्रेस चुनाव में गड़बड़ी का रोएगी रोना’
चुनाव हारने के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा कि जंगपुरा विधानसभा चुनाव हम सबने मिलकर पूरी मेहनत से लड़ा। जंगपुरा के लोगों ने हमें बहुत सारा प्यार, मोहब्बत और सम्मान दिया। लेकिन हम करीब 600 वोटों से पीछे रह गए। जो कैंडिडेट जीते हैं मैं उनको बधाई देता हूं। उम्मीद करता हूं कि वह जंगपुरा की समस्याओं का समाधान करेंगे। चुनाव में कहां चूक हुई उसका एनालिसिस करके बताएंगे।