दिल्ली की सियासत में बड़ा उलटफेर हुआ है। 26 साल बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी (AAP) को सत्ता से बेदखल कर राजधानी की गद्दी पर कब्जा जमा लिया है। इस चुनाव में कई बड़े-बड़े दिग्गज ढेर हो गये हैं। लेकिन दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी से चुनाव जीत कर ‘आप’ की लाज बचा ली है। उन्होंने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को चुनाव हरा दिया है।
Delhi Election Result : अन्ना हजारे का तंज: “कैरेक्टर जरूरी, लेकिन आप फंस गई शराब और पैसों में”
जानकारी के अनुसार, सीएम आतिशी करीब तीन हजार वोटों से चुनाव जीती हैं। वह कभी आगे हो रहीं थी तो कभी रमेश बिधूड़ी से पीछे चल रहीं थी। हालांकि अंत में उन्हें जीत मिली। चुनाव आयोग की तरफ से दिए गए आंकड़े के अनुसार, रमेश बिधूड़ी ने सीएम आतिशी को कड़ी टक्कर दी। एक समय ऐसा लग रहा था कि वह चुनाव जीत जाएंगे लेकिन अंतिम तीन राउंड की गिनती के दौरान आतिशी ने बढ़त बनानी शुरू कर दी और रोमांचक मुकाबले में चुनाव जीतकर आम आदमी पार्टी की लाज रख ली।
दिल्ली में भाजपा की ऐतिहासिक वापसी, केजरीवाल का ‘कट्टर ईमानदार’ दांव फेल
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवा, मनीष सिसोदिया, सोमनाथ भारती और अवध ओझा चुनाव हार गए हैं। अरविंद केजरीवाल को BJP के परवेश वर्मा ने शिकस्त दी। वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को दिल्ली की जंगपुरा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के तरविंदर सिंह मारवाह ने हरा दिया। पटपड़गंज सीट पर अवध ओझा भी चुनाव हार गए हैं। अवध ओझा को बीजेपी ने रवींद्र नेगी ने हराया।