[Team Insider] राज्य में कोरोना की रफ्तार अब थमने लगी है । पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के संक्ररमण की दर में कमी आ रही है। हलाकि राज्य में संक्रमण का सिलसिला अभी भी जारी है। वही कोरोना से एक नही मरीज़ की मौत नहीं हुई है राजधानी में मामले कम होने के बाद अब अस्पतालों से संक्रमण का बढ़ोत्तरी लगभग खत्म होता जा रहा है। संक्रमण दर घटकर एक प्रतिशत से भी कम हो गया है। वही सूबे में एक्टिव मरीजो की संख्या 481 है।
रिकवरी रेट में सुधार
राज्य में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के157 नए मामले सामने आए। जिनमें से 12 रांची में मिले , पूर्वी सिंहभूम 02, कोडरमा 02, बोकारो 02 मिले है। वही बाकि जिलों में एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिले। राहत की बात यह रही कि ठीक होने वालों की संख्या संक्रमितो से ज्यादा हैं। वही 81 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हो कर घर वापस लौटे। राज्य में अब 5315 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है । राज्य में रिकवरी रेट तेजी से सुधरा है। मरीजो के स्वस्थ्य होने की दर 97.40 प्रतिशत है , मृत्यु दर 1.22 है।