दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी की स्पष्ट जीत दिखाई दे रही है। बीजेपी ने नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और चिराग पासवान की पार्टी एलजेपीआर के लिए 1-1 सीट छोड़ी थी, जहां दोनों सहयोगी दलों के उम्मीदवार पिछड़ते दिख रहे हैं।
बुराड़ी विधानसभा सीट पर नीतीश कुमार ने शैलेंद्र कुमार को जेडीयू के टिकट पर चुनाव मैदान में उतारा था लेकिन अबतक के रुझानों में वह काफी पीछे चल रहे हैं। इस सीट से आम आदमी पार्टी के संजीव झा आगे चल रहे हैं। वहीं, कांग्रेस कैंडिडेट मंगेश त्यागी तीसरे स्थान पर चल रहे हैं।
![](https://insiderlive.in/wp-content/uploads/2025/02/image-33.png)
दिल्ली चुनाव 2025: मोदी बोले – ‘जनशक्ति सर्वोपरि’, विकास और सुशासन की जीत पर जनता को नमन
वहीं, देवली सीट पर चिराग पासवान ने दीपक तंवर को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का प्रत्याशी बनाया था लेकिन अब तक की मतगणना में दीपक पीछे चल रहे हैं। आम आदमी पार्टी के प्रेम चौहान बड़े अंतर से जीत की ओर बढ़ते दिख रहे हैं। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार राजेश चौहान तीसरे स्थान पर हैं।
![](https://insiderlive.in/wp-content/uploads/2025/02/image-34.png)
बता दें कि दिल्ली में पूर्वांचली वोटरों की संख्या को देखते हुए जेडीयू और एलजेपी रामविलास को बीजेपी ने एक-एक सीट दिया था। लेकिन, जहां पूरे दिल्ली में बीजेपी का प्रदर्शन शानदार रह रहा है। वहीं, पूर्वांचली बहुल इन दोनों सीटों पर एनडीए प्रत्याशी पिछड़ गए हैं। दोनों सीट पर जेडीयू और एलजेपी नेताओं ने जोरदार चुनाव प्रचार किया था।