दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी की स्पष्ट जीत दिखाई दे रही है। इस कड़ी में 27 साल बाद बीजेपी के दिल्ली में वापसी की कोशिश को सफल होता देख बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि देश की राजधानी दिल्ली में हो रहा यह बदलाव यह साफ दर्शाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरे देश को विश्वास है।
दिल्ली में नीतीश और चिराग की हालत पतली! बुराड़ी और देवली में हार तय
डिप्टी सीएम ने कहा कि दिल्ली की जनता ने चरित्र और ईमानदारी की राजनीति को चुना और झूठ, छल और फ्रॉडिज़्म की राजनीति को पूरी तरह नकार दिया। “कथनी और करनी में अंतर रखने वालों की विदाई हो गई!” पीएम नरेंद्र मोदी पर खासकर दिल्ली में निवास करने वाले लोगों का विश्वास है। यह परिणाम पूर्वांचल के लोगों के अपमान का करारा जवाब भी है। भगवान राम की अयोध्या और माता सीता की धरती यानि यूपी और बिहार के लोगों ने स्पष्ट अपने अपमान का बदला लिया है।
दिल्ली चुनाव 2025: मोदी बोले – ‘जनशक्ति सर्वोपरि’, विकास और सुशासन की जीत पर जनता को नमन
डिप्टी सीएम का कहना है कि कोरोना काल में जिस तरीके से बस लगाकर दिल्ली से यूपी और बिहार के लोगों को बाहर निकल गया था, पूर्वांचलों को बीमारी कहने का लोगों ने बदला लिया है। वहीं उनका कहना है कि समाज को लड़ाने और सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की सजा केजरीवाल को मिली है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के लोग हो या बिहार के लोग हो दोनों ने नरेंद्र मोदी पर विश्वास किया है। उन्होंने साफ-साफ कहा कि जिस तरह अरविंद केजरीवाल लगातार भ्रष्टाचार की चादर दिल्ली में फैला रहे थे, कहीं ना कहीं उसका जवाब जनता ने दिया है. जनता ने बता दिया है कि अब भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं है।