बिहार की बेटी, बॉलीवुड और हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता नीतू चंद्रा अब किसानों की जिंदगी संवारने के लिए एक नई भूमिका में नजर आएंगी। उन्होंने बिहार के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और ग्रामीण रोजगार को बढ़ावा देने के लिए भागलपुर के पीरपैंती स्थित स्टार्टअप ‘एग्रीफीडर एग्रीकल्चरल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ में सह-संस्थापक के रूप में निवेश किया है।
‘एग्रीफीडर’ स्टार्टअप की स्थापना रमन कुमार, रौनक कुमार और प्रिया पांडेय ने सीमांत किसानों की स्थिति सुधारने के उद्देश्य से की थी। यह स्टार्टअप 5000 से अधिक किसानों के साथ काम कर रहा है, जिनमें 1000 से अधिक महिला किसान भी शामिल हैं। अब नीतू चंद्रा के जुड़ने से इस पहल को और अधिक मजबूती मिलेगी।
‘एग्रीफीडर’ बिहार के पारंपरिक कृषि उत्पादों को देश-विदेश तक पहुंचाने का काम कर रहा है। इसके जरिए बिहार के मशहूर सत्तू, कतरनी चावल और जर्दालू आम जैसे जैविक उत्पाद अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेचे जाएंगे। किसानों को जैविक खेती और आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही प्रोसेसिंग और पैकेजिंग के जरिए बिहार के ग्रामीण इलाकों में नए रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे।
पटना की मूल निवासी नीतू चंद्रा अपने राज्य के विकास के लिए हमेशा सक्रिय रही हैं। किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए उन्होंने ‘एग्रीफीडर’ से जुड़ने का निर्णय लिया। नीतू चंद्रा ने कहा कि “मैं बिहार के किसानों, खासकर महिला किसानों को उनकी मेहनत का उचित मुआवजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। एग्रीफीडर के जरिए किसान बिचौलियों से मुक्त होकर अपने उत्पादों की सही कीमत प्राप्त कर सकते हैं।”
‘एग्रीफीडर’ स्टार्टअप का लक्ष्य अगले तीन वर्षों में 10 लाख से अधिक ग्राहकों तक अपने उत्पाद पहुंचाना है। यह किसानों को बेहतर बीज, जैविक उर्वरक, प्रशिक्षण, मार्केटिंग सपोर्ट और आधुनिक कृषि तकनीक उपलब्ध कराएगा।
वहीं ‘एग्रीफीडर’ के संस्थापक रमन कुमार ने कहा कि “नीतू चंद्रा के जुड़ने से हमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी। इससे बिहार के किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।” 1000 से अधिक महिला किसान ‘एग्रीफीडर’ के साथ काम कर रही हैं।