छपरा/सारण : पूरे 27 साल बाद दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी को मिली प्रचंड जीत से पूरे देश के साथ-साथ सारण के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी एवं हर्ष की लहर है आज नगर पालिका चौंक पटाखे फोड़ एवं मिठाईयां बांटकर खुशीया मनाई। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी पूर्वी के जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि पूरे देश को मोदी की गारंटी पर विश्वास है आज जो प्रचंड जीत मिली है। वह मोदी जी के विकास एवं गारंटी के वजह से मिली आज दिल्ली में झूठ फरेब भ्रष्टाचार रूपी आपदा का खत्मा हो गया देश के साथ-साथ दिल्ली की जनता ने भाजपा एवं नरेंद्र मोदी जी पर विश्वास किया है आज के प्रचंड जितने यह साबित कर दिया कि पूरे देश के सर्व मान्य नेता आदरणीय नरेंद्र मोदी जी है।
दिल्ली चुनाव 2025: पहली बार BJP और कांग्रेस दोनों खुश, जानें क्यों?
छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने दिल्ली के जीत पर कहा यह जीत दिल्ली के जनता एवं कार्यकर्ता की जीत है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता अपने आप को सुरक्षित मानती है। राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं अशोक सिंह ने कहा कि दिल्ली के जनता ने अहंकार एवं घमण्ड सरकार को नकार दिया है। जदयू के जिला अध्यक्ष आफताब आलम राजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन लगातार बढ़ रहा है।
यूपी-बिहार के लोगों ने लिया बदला… दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर बोले विजय सिन्हा
लोजपा जिला अध्यक्ष दीपक कु सिंह ने कहा कि दिल्ली के जनता ने झूठ बोलने वालों को नकार दिया है। हम जिला अध्यक्ष उज्ज्वल श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली के जीत से जमुना मैया की सफाई के साथ-साथ विकास एवं सुशासन का राज्य स्थापित होगा।