रांची: बीएयू उस वक्त हड़कंप मच गया जब बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के पॉल्ट्री फार्म के मृत गिनी फाउल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई। आनन फानन पशुपालन निदेशालय अलर्ट हो गया है साथ ही बीएयू के 10 किलोमीटर के दायरे में पशुपालन निदेशक किरण कुमारी पासी ने बीएयू सर्विलांस जोन (निगरानी क्षेत्र) घोषित कर दिया है। इस आदेश के बाद बीएयू से 10 किलोमीटर के दायरे में संक्रमण से जुड़ी निगरानी की जाएगी। वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए पशुपालन निदेशक पासी ने पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान कांके के निदेशक डॉ सनथ कुमार पंडित को रैपिड रिस्पांस टीम बनाकर बर्ड फ्लू का प्रसार रोकने के लिए प्रभावित प्रक्षेत्र का मानचित्र तैयार करके पक्षियों में लक्षण की पहचान करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद कलिंग (झुंड में खराब पक्षियों को हटाना), फीड एवं बिछाली, अंडे का वैज्ञानिक विधि से इनका निस्तारण करने को के भी दिशा-निर्देश दिए हैं।
विभाग ने अपील की है कि लोग अफवाहों पर ध्यान नहीं देकर किसी भी पक्षी की असामान्य मृत्यु के बारे में जानकारी मिलने पर पशुपालन कार्यालय को सूचित करें। मालूम हो कि वेटनरी कॉलेज के पॉल्ट्री फार्म में चीनी प्रजाति की गिनी फाउल की वयस्क मुर्गियों के अलावा अन्य किसी भी प्रजाति की मुर्गी में बर्ड फ्लू या संक्रमण के लक्षण नहीं मिले हैं। बीएयू के डीन वेटनरी डॉ सुशील प्रसाद ने बताया कि संक्रमित मुर्गियों को नष्ट कर दिया गया है। हालांकि चूजों में कोई लक्षण नहीं मिले हैं। बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद पूरे पॉल्ट्री फार्म को आइसोलेट कर दिया गया है। पॉल्ट्री फार्म में बचे हुए पक्षियों में बीमारी के कोई लक्षण नहीं हैं।