छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर इलाके बीजापुर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए हैं। डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। एनकाउंटर में 2 जवान शहीद भी हो गए हैं, तो वहीं 2 जख्मी हैं। घायल जवानों को रेस्क्यू कर रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर जिले के एडापल्ली इलाके में मुठभेड़ हो रही है। नेशनल पार्क के सैंड्रा एरिया के नजदीक लगातार फायरिंग हो रही है।
आतिशी ने रख ली AAP की ‘लाज’… कालकाजी से रमेश बिधूड़ी को हराया
मिली जानकारी के मुताबिक डीआरजी, एसटीएफ के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। नक्सलियों की नेशनल पार्क एरिया कमेटी फरसेगढ़ में एक्टिव है। जवानों को मौके से ऑटोमैटिक हथियार भी मिले है। मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है। नेशनल पार्क मुठभेड़ में अब तक 31 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं।
मुठभेड़ के इलाके से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक पदार्थ भी बरामद की गई है। जिसमें भारी मात्रा में AK 47, SLR, INSAS rifle, 303, BGL launcher, हथियार और विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया है। फिलहाल मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं हुई है। ये नक्सली कौन है, किस इलाके में एक्टिव थे, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
बिहार के इस बड़े पुलिस अधिकारी ने थामा जनसुराज दामन…
मुठभेड़ में 2 जवान भी घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों घायल जवान की हालत खतरे से बाहर है। घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर में भेजने की तैयारी की जा रही है। मुठभेड़ वाली एरिया में अतिरिक्त फोर्स को भेजा जा रहा है। जवानों की टीम लगातार इलाके की सर्चिंग कर रही है।