महाकुंभ के दौरान प्रयागराज और आसपास के जिलों में ट्रैफिक जाम की विकट स्थिति को देखते हुए शासन ने STF चीफ और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश को मौके पर भेजा है। अमिताभ यश विशेष विमान से प्रयागराज पहुंचे और स्थिति का जायजा लेने के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एक ओर प्रयागराज में ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई हुई है, वहीं दूसरी ओर महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। घाट तक पहुंचने के लिए लोगों को कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लखनऊ से सीनियर अधिकारियों को कुंभ क्षेत्र में तैनात किया गया है।
ट्रैफिक जाम और भीड़ को लेकर एडीसीपी (यातायात) कुलदीप सिंह ने मीडिया को बताया है कि वाहनों की अत्यधिक संख्या के कारण लंबा जाम लग रहा है। उन्होंने कहा कि “यात्री यह प्रयास कर रहे हैं कि वे घाटों तक अपने वाहनों से अधिक से अधिक नजदीक पहुंच सकें, जिससे यातायात बाधित हो रहा है। हमें मौनी अमावस्या के दौरान लागू की गई व्यवस्था को फिर से लागू करना पड़ रहा है।”
एडीसीपी के अनुसार, मौनी अमावस्या पर जैसी भीड़ उमड़ी थी, फिलहाल स्थिति उसी के समान है। उन्होंने कहा कि उस समय पार्किंग को नियंत्रित करने के लिए पहले नजदीकी पार्किंग को भरा गया था और फिर दूर की पार्किंग में वाहनों को भेजा गया था।
उधर, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जाम की स्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया। उन्होंने लिखा कि “प्रयागराज महाकुंभ में फंसे करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए तुरंत आपातकालीन व्यवस्था की जाए। हर तरफ जाम में भूखे-प्यासे, बेहाल और थके तीर्थयात्रियों को मानवीय दृष्टि से देखा जाए। आम श्रद्धालु क्या इंसान नहीं हैं?” उन्होंने सरकार से मांग की कि फंसे हुए श्रद्धालुओं के लिए त्वरित राहत दी जाए।