इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE Main 2025 के पहले सत्र के नतीजे जल्द ही जारी किए जाएंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इस परीक्षा के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी करेगी। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है, वे अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें : ‘225’ का तराना हुआ पुराना, बिहार में NDA बन रहा ‘243’ का दीवाना
फाइनल आंसर की में 12 सवाल हटाए गए
NTA ने 10 फरवरी 2025 को JEE Main 2025 की फाइनल आंसर की जारी कर दी थी। इसमें 12 सवालों को हटा दिया गया है। नियमों के अनुसार, जिन शिफ्ट्स में ये सवाल पूछे गए थे, वहां के परीक्षार्थियों को इन प्रश्नों के लिए पूर्ण अंक दिए जाएंगे।
फाइनल आंसर की को जारी करने से पहले उम्मीदवारों को 4 फरवरी 2025 को जारी प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया था। आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 6 फरवरी थी, जिसके बाद विषय विशेषज्ञों द्वारा समीक्षा कर अंतिम उत्तर कुंजी जारी की गई।
JEE Main 2025: परीक्षा का विवरण
JEE Main 2025 के पहले सत्र के पेपर 1 (BE/BTech) का आयोजन 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को किया गया था। परीक्षा दो शिफ्टों में हुई—पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक चली।
वहीं, पेपर 2 (BArch/BPlanning) की परीक्षा 30 जनवरी को दूसरी शिफ्ट में आयोजित हुई, जो दोपहर 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक चली। उम्मीदवारों को प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रति प्रश्न ₹200 का शुल्क देना पड़ा, जो कि नॉन-रिफंडेबल था।
JEE Main 2025 के नतीजे कैसे करें डाउनलोड?
- jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर “JEE Main 2025 Session 1 Scorecard” के लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन क्रेडेंशियल (एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि) दर्ज करें।
- स्क्रीन पर आपका स्कोरकार्ड दिखाई देगा।
- भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड कर प्रिंट ले लें।
JEE Advanced 2025 और JoSAA काउंसलिंग के लिए क्वालिफिकेशन
JEE Main 2025 में सफल होने वाले उम्मीदवार NITs, IIITs और अन्य GFTIs में प्रवेश के लिए JoSAA काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा, शीर्ष 2.5 लाख उम्मीदवार JEE Advanced 2025 के लिए पात्र होंगे, जिससे IITs में प्रवेश का रास्ता खुलेगा।
JEE Main 2025 अप्रैल सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
जो उम्मीदवार JEE Main 2025 के अप्रैल सत्र में शामिल होना चाहते हैं, वे jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2025, रात 9 बजे तक है, जबकि शुल्क भुगतान की विंडो रात 11:50 बजे तक खुली रहेगी।