पटना : सिवान जिला अंतर्गत पिथौरी-सिवान वितरणी के किमी 10.74 से किमी 20.88 के बीच सेवा पथ पर पक्की सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। जल संसाधन विभाग की इस योजना से जहां नहर का निरीक्षण सुगम हो गया है, वहीं क्षेत्र के अनेक गांवों के निवासियों को आवागमन का एक वैकल्पिक मार्ग मिल गया है। इससे क्षेत्रवासियों में खुशी देखी जा रही है।
पिथौरी-सिवान वितरणी के सेवा पथ पर रू 18.48 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण हुआ है। यह सेवा पथ नहर के अंतिम छोर को सिवान-बड़हन-लकड़ी रोड को जोड़ती है। सेवा पथ पर पक्की सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण होने से सिवान जिले के बड़हन, मर्दापुर, मुसहरी, बलेथा, बालचंद हाता, बिंदुसार आदि गांवों की घनी आबादी के निवासियों के लिए आवागमन सुगम हो गया है।
साथ ही जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों के लिए भी नहर का निरीक्षण और सिंचाई के लिए अंतिम छोर तक पानी पहुंचाना सुविधाजनक हो गया है। इस तरह जल संसाधन विभाग की यह योजना क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।