बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पशुपति पारस गुट की आज अहम बैठक हुई। बैठक पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व में हुई, जिसमें पूर्व सांसद प्रिंस राज के अलावा कई पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान प्रिंस राज ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया था। पहले दिन जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की गई और आज प्रदेश इकाई के महत्वपूर्ण नेताओं के साथ बैठक हुई।
तारिक अनवर के बस एक पोस्ट से बिहार की सियासत में खलबली… जेडीयू-बीजेपी ने कसा तंज
इस बैठक में निर्णय हुआ है कि चुनाव को लेकर हमारी पार्टी की रणनीति क्या होगी, किन-किन सीटों पर हम चुनाव लड़ेंगे। बैठक में इसी बात पर चर्चा हुई और प्रदेश इकाई के सभी नेताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस को अधिकृत किया है कि पार्टी को लेकर उनका जो निर्णय होगा वही सर्वमान्य होगा। हम लोग बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयारी कर रहे हैं।

वहीं इस बैठक को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि बूथ लेवल पर पार्टी मजबूत हो इसको लेकर विस्तारित तौर पर बैठक में चर्चा हुई है। सामने विधानसभा का चुनाव है। इस चुनाव में पार्टी कैसे चुनाव लड़ेगी, पार्टी की रणनीति क्या होगी, इस पर भी सभी नेताओं से चर्चा की गई है।
24 फरवरी को भागलपुर आ रहे हैं प्रधानमंत्री… किसान सम्मान निधि योजना का करेंगे शुभारंभ
पशुपति कुमार पारस ने कहा कि 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस पर पटना में एक बड़ी रैली करेंगे। पशुपति कुमार पारस ने कहा कि 15 अप्रैल को पार्टी की संयुक्त बैठक होगी। उस बैठक में निर्णय लेंगे कि हम किसी गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेंगे या फिर हम अकेले चुनाव लड़ेंगे। नेताओं की जो राय होगी उसी के साथ हम फैसला लेंगे।