बिहार में एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। राज्य के पटना के बाढ़ में एक मालगाड़ी चलते चलते अचानक दो टुकड़ों में बंट गई, जिसके बाद एक अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई। दरअसल, बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ स्टेशन के पास आज सुबह एक मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई, जिससे रेल यातायात बाधित हो गया। मालगाड़ी की आधा से अधिक बोगियों को लेकर इंजन कुछ दूर चला गया। मालगाड़ी को दो टुकड़ों में बंटा देख लोगों में दहशत फैल गई।
बिहार के 33 जिलों का पानी ‘जहरीला’, जानिए आपके जिले में क्या हैं हालात
बाढ़ स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर मिल्की चक के पास सुबह 7:28 बजे मालगाड़ी के कपलिंग का हूक खुल गया, जिसके कारण बोगियां अलग-अलग हो गईं। स्टेशन मास्टर मृत्युंजय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हुक लगाने के बाद मालगाड़ी को रवाना किया गया। इस घटना के कारण लगभग 1 घंटे तक रेलवे लाइन बाधित रही।
पटना मेट्रो: मार्च से पटरी बिछाने का काम शुरू, अगस्त तक दौड़ने की तैयारी
हालांकि, इस दौरान रेलवे लाइन बाधित रही और कुछ ट्रेनों को रोक दिया गया, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। मालगाड़ी के अचानक दो हिस्सों में बंटने की घटना बेहद गंभीर हो सकती थी, अगर उस समय कोई यात्री ट्रेन पास कर रही होती या कोई अन्य गाड़ी उसी ट्रैक पर आ रही होती। ऐसी स्थिति में एक भीषण हादसा हो सकता था, जिससे जान-माल की भारी क्षति होती। इसके अलावा, यदि मालगाड़ी में कोई ज्वलनशील पदार्थ या खतरनाक सामान लदा होता, तो स्थिति और भी भयावह हो सकती थी। सौभाग्यवश, रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटना ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।