संत रविदास जयंती के दिन पटना में बिहार सरकार द्वारा विकास मित्र क्षमता वर्धन कार्यक्रम का आयोजन पटना के बापू सभागार किया गया, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के साथ केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंदराय, शामिल हुए। इस समारोह में सभी नेताओं ने संत रविदास के साथ संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि संत रविदास और बाबा भीमराव अंबेडकर के योगदान को बुलाया नहीं जा सकता। एक तरफ संत रविदास ने देश में भेदभाव छुआछूत के खिलाफ अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया तो दूसरी तरफ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने संविधान को बुलाया नहीं जा सकता।
![](https://insiderlive.in/wp-content/uploads/2025/02/image-83.png)
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में जबसे एनडीए की सरकार बनी तब से हर वर्ग के लिए काम किया जा रहा है। वंचित वर्ग के लिए हमने काम किया है, उन्हें मुख्य धारा में जोड़ने के लिए कई योजना चलाई। अब राज्य में महा दलित समुदाय के लोगों के लिए योजना चलाई गई है। वर्ष 2009 से अब तक लगातार इस योजना के माध्यम से महादलित समुदाय के लोगों का विकास हो रहा है।
तेजस्वी यादव के वादों पर श्रेयसी सिंह ने उठाए सवाल… कहा- केजरीवाल जैसा हाल होगा
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की सरकार ने कुछ नहीं किया। पहले राज्य के और जिला तो छोड़ पटना में भी लोग सूर्यास्त होते ही घरों से बाहर नहीं निकलते थे। अब 11-12 बजे रात तक लड़के लड़कियां घर से बाहर रहते हैं, घूमते हैं, किसी को डर नहीं लगता है।
जन सुराज की फंडिंग पर PK का पलटवार – “मेरी बुद्धि और मां सरस्वती की कृपा से आ रहा है पैसा”
इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर कहा कि हम दो बार उधर चले गए यह हमारी भूल थी उन लोगों के लिए भी हमने काम करने का मौका दिया लेकिन लोगों ने कोई काम नहीं किया। अब एक बार फिर साथ आ गए हैं साथ मिलकर राज्य का विकास कर रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री को लेकर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह से देश के हर तबके के लिए काम कर रहे हैं वैसे ही हम राज्य में हर वर्ग के लिए काम करने में लगे हुए हैं।