बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनावों के परदे पर राजनीति का तापमान तेजी से बढ़ता दिख रहा है। चुनाव से पहले ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने BJP को सख्त चुनौती देते हुए सवाल उठा लिया है – “हमलोग के रहते हुए, BJP कैसे सरकार बना लेगी?”
गुरुवार की सुबह दस सर्कुलर रोड आवास के समीप मीडिया से बातचीत करते समय लालू यादव ने स्पष्ट कर दिया कि बिहार के मतदाता बीजेपी के असली चेहरे से परिचित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि “सब लोग बीजेपी को जान चुके हैं।”
यह भी पढ़ें : सर्वे में खुलासा, बिहार में NDA का जलवा: महागठबंधन पर भारी पड़ने की तैयारी!
दिल्ली में BJP की जीत, बिहार में कैसे असर डालेगी?
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जबरदस्त जीत के बाद, जहां उन्होंने 70 में से 48 सीटें हासिल कर आम आदमी पार्टी को सत्ता से बेदखल कर दिया, बीजेपी ने अब दावा किया है कि इसी जोश के साथ वे बिहार में भी सरकार बनाएंगे। हालांकि, लालू यादव ने इस बात पर कड़ा कटाक्ष करते हुए कहा कि “दिल्ली चुनाव का बिहार में कोई असर नहीं पड़ेगा।”
उनका यह बयान एक स्पष्ट चुनौती है – जबकि बीजेपी अपने आत्मविश्वास के साथ एनडीए की सरकार बनाने का दावा कर रही है।
बिहार के 243 सीटों की लड़ाई
बिहार की विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं और दिल्ली के बाद अब बिहार की बारी है। एनडीए ने यहां 225 सीटों का महत्वाकांक्षी टारगेट तय कर रखा है। बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने अपनी रणनीति के तहत विभिन्न हिस्सों में लगातार कार्यकर्ता सम्मेलनों और प्रचार यात्राओं का आयोजन शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं अपनी प्रगति यात्रा पर लगे हुए हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि सत्ता में बने रहने का संघर्ष तीव्र है।
राजद के अलावा, विपक्षी दलों की तैयारियाँ भी जोर पकड़ रही हैं। राजद नेता और बिहार के प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी लगातार कार्यकर्ता संवाद यात्राओं की शुरुआत की है। उनके इन कदमों से यह साफ जाहिर होता है कि विपक्षी दल भी इस चुनाव को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और बीजेपी के बढ़ते प्रभाव को चुनौती देने के लिए तैयार हैं।
दिल्ली में बीजेपी की जबरदस्त जीत के बावजूद, लालू यादव और उनके सहयोगी इस बात पर जोर दे रहे हैं कि बिहार में उनकी मौजूदगी बीजेपी की सरकार बनाने की संभावना को चुनौती देगी। आगामी विधानसभा चुनाव में यह राजनीतिक गणित किस तरह सुलझता है, यही आने वाले दिनों में स्पष्ट होगा।