बिहार में सड़कों की बदहाली अब बीते दिनों की बात हो सकती है! मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में राज्य के 38 जिलों की जर्जर सड़कों को सुधारने के लिए 17,266 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि को मंजूरी दी गई है।
19,867 किमी सड़कों के कायाकल्प का ऐलान!
कैबिनेट के इस फैसले के तहत 11,251 पथों को नया जीवन मिलने वाला है, जिनकी कुल लंबाई 19,867 किलोमीटर होगी। यह फैसला ग्रामीण इलाकों में कनेक्टिविटी सुधारने और सड़कों के दीर्घकालिक रखरखाव के लिए लिया गया है।
सात साल की रोड मेंटेनेंस गारंटी!
इस योजना के तहत जिन सड़कों का निर्माण या मरम्मत होगा, उनका अगले सात सालों तक बेहतर रखरखाव सुनिश्चित किया जाएगा। यानी, यह सिर्फ एक बार का काम नहीं होगा, बल्कि “लॉन्ग टर्म मेंटेनेंस प्लान” के तहत सड़कों की क्वालिटी बनी रहेगी।