केंद्रीय कौशल विकास विभाग के राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ी बात कही है। जयंत चौधरी आईआईटी के दीक्षांत समारोह में भाग लेने पटना पहुंचे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में फैसला हो चुका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी। किसी के बोलने से कुछ नहीं होता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी और जो लोग प्रधानमंत्री से एक बार जुड़ जाते हैं वह उनके कार्य शैली को देखकर कभी भी उन्हें नहीं छोड़ सकते।
आज से सीबीएसई की परीक्षा शुरू होने पर उन्होंने कहा कि मैं सभी को शुभकामना देता हूं। प्रधानमंत्री ने पहले ही परीक्षा पे चर्चा में सभी लोगों से कहा है कि बच्चे किसी हालत में परीक्षा का तनाव न लें। केंद्रीय मंत्री आज शाम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करूंगा और बिहार में कौशल विकास को लेकर क्या-क्या कार्यक्रम है उसकी पूरी जानकारी माननीय मुख्यमंत्री को दूंगा और राज्य में और क्या-क्या किया जा सकता है कौशल विकास को लेकर उस पर विचार विमर्श होगा।
बक्सर में मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा आज… वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का करेंगे उद्घाटन
जयंत चौधरी ने कह कि पीएम नरेंद्र मोदी कौशल विकास पर जोर देते हैं और बजट में हमें अनुदान भी दिया गया है। हमें पटना में स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर बनाना है। पूरे देश में लागू होने वाली आईटीआई उन्नयन योजना में बिहार की बड़ी भूमिका होगी। वहीं मणिपुर में एन बीरेन सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़े के बाद अब राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है। इस पर जयंत चौधरी ने कहा कि मणिपुर में जो राष्ट्रपति शासन लगा है वह शांति व्यवस्था के लिए लगा है। निश्चित तौर पर केंद्र सरकार ने बहुत अच्छा कदम उठाया है।