छपरा शहर में दिनदहाड़े समाहरणालय पथ से उचक्कों ने एक व्यक्ति के गले पर खुजली पाउडर छिड़ककर 70 हजार रुपए का झपट्टा मार लिया और बाइक घुमाकर थाना चौक की तरफ फरार हो गये। इस मामले में पीड़ित व्यक्ति रिविलगंज थाना क्षेत्र के पंच छपरा निवासी बृज बिहारी प्रसाद के पुत्र बलबीर सिंह ने बताया कि वह हथुआ मार्केट स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 70 हजार रुपए निकाल कर उसे थैली में रखकर बाइक से नगर पालिका चौक जा रहे थे। उसी बीच समाहरणालय से कुछ कदम आगे उनके गले पर खुजली महसूस होने लगी।
पटना में अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत… तोड़े जा रहे हैं गंगा किनारे बने अवैध मकान
जिसके बाद उन्होंने बाइक रोक कर गला खुजलाना शुरू किया। तभी एक युवक वहां पहुंच कर बोला कि पानी से गला धो लीजिए, खुजली ठीक हो जाएगा। इतनी देर में उसके द्वारा बाइक के समीप रुपये गिराकर बोला कि आपके थैले से रुपये गिर रहा है। जब तक वह रुपए देख कुछ समझ पाते तब तक उनके बाइक के हैंडल में रुपए का बैग लेकर दूसरा युवक पल्सर बाइक से फरार हो गया। जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक बाइक थाना चौक की तरफ फरार हो गया। जिसके बाद उनके शोर मचाने पर लोग जुट गये। इस मामले में नगर थाना पहुंचकर उसके द्वारा शिकायत की गई है।
तेजस्वी यादव 10वें चरण के कार्यकर्ता संवाद की शुरुआत नीतीश के गढ़ से करेंगे… शेड्यूल जारी
वहीं पुलिस वहां आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। जांच जारी है। इस मामले में पीड़ित बलवीर ने बताया कि वह आवश्यक कार्य हेतु 70 हजार रुपए पंजाब नेशनल बैंक से निकलकर जा रहा था। उसी बीच उसके गले पर खुजली पाउडर छिड़ककर और बाइक के समीप 10, 20, 50 के नोट गिराकर उसे बोले कि आपका रूपया गिरा है। जबतक वह समझ पाते और ध्यान भंग हुआ पल्सर बाइक सवार उचक्कों ने उनके बाइक के रूपये का थैला झपट चंपत हो गये।