पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) को बड़ा झटका लगा है। पटना में सेशन कोर्ट ने पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। शनिवार को दोनों पक्ष की सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला दिया है कि अनंत सिंह को जमानत नहीं दी जा सकती। अब अनंत सिंह को जमानत के लिए पटना हाईकोर्ट का रुख करना पड़ेगा। अनंत सिंह मोकामा फायरिंग मामले में जेल में बंद हैं।
सुशांत सिंह राजपूत केस में आया नया मोड़… 19 फरवरी को हाई कोर्ट में होगी अहम सुनवाई
इससे पहले 6 फरवरी को MP-MLA कोर्ट ने भी बेल रिजेक्ट की थी। 22 जनवरी को पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ नौरंगा गांव पहुंचे थे। वहां गैंगस्टर सोनू-मोनू और अनंत समर्थकों के बीच फायरिंग हुई थी। इस दौरान 100 राउंड फायरिंग होने की बात कही जा रही थी।
पटना के पॉलिटेक्निक कॉलेज के स्टाफ की संदिग्ध हालत में मौत… पेड़ से लटका मिला शव
फायरिंग का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ था। 53 सेकेंड के वीडियो में 20 राउंड फायरिंग की आवाज सुनी जा सकती है। जिसके बाद पुलिस ने अनंत सिंह पर आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास समेत दूसरी धाराओं में केस दर्ज किया था। पुलिस कर्मियों से धक्का मुक्की करने, गाली गलौज और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने जैसे आरोप लगाए गए हैं।