ठाणे: एक विवाह समारोह में डांस करना बीजेपी पदाधिकारी को भारी पड़ गया। वेडिंग सीजन में नाचना गाना तो आम बात है परंतु महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी चिंतामन लोखंडे और उसके भाई को समारोह में नाचना इसलिए मुसीबत में डाल गया क्योकि इस दौरान उन्होने अपने हथियार का प्रदर्शन कर नृत्य में रिवाल्वर लहरा दिया इसके बाद उन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
बता दे से मामला उनके वायरल वीडियो का लेकर है जिसमें एक विवाह के पूर्व समारोह में नृत्य करते समय चिंतामन ने रिवॉल्वर लहराई है। इस बारे में उनपर आरोप है की लोडेड पिस्तौल को लेकर उन्होंने भीड़ के बीच जमकर डांस किया। वहीं इसे लेकर खड़कपाड़ा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक डॉ. अमरनाथ वाघमोड़े ने बताया कि नृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद पुलिस ने कल्याण में व्यवसायी और भाजपा के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष चिंतामन लोखंडे और उनके भाई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
संगीत के कार्यक्रम में फिल्म डॉन के गाने ‘मैं हूं डॉन’ पर कर रहे थे डांस
इधर इस मामले में पुलिस ने बताया कि चिंतामन लोखंडे ने कल्याण के उम्बर्डे गांव में अपनी बहन की शादी से पहले के संगीत समारोह में नाचते समय कथित तौर पर रिवॉल्वर लहराई थी। विडियो में देखा जा सकता है कि लोखंडे एक गाने ‘अरे दीवानों मुझे पहचानो, कहां से आया, मैं हू कौन… मैं हू डॉन, मैं हूं डॉन… पर नाचते दिख रहे हैं। इसी दौरान वह अचानक रिवॉल्वर निकालकर हवा में लहराते हुए दिखते हैं, जिससे मौके पर मौजूद लोग हैरान रह जाते हैं। इसके साथ ही वीडियो में दिख रहा है कि चिंतामन लोखंडे सफेद रंग के पकड़े पहने हैं। इसके अलावा गले में भारी-भारी सोने की चेन और हाथों में अंगूठियां हैं। कलाईयों में मोटे-मोटे ब्रेसलेड पहने हैं। वह गोल्डन मैन जैसे दिख रहे हैं। वह मैं हूं डॉन पर खूब डांस कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम का यूट्यूब पर सीधा प्रसारण किया गया। बाद में इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह चौंकाने वाली बात है कि सुरक्षा के लिए ली गई रिवॉल्वर का इस्तेमाल एक शो के लिए किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज मामले की जांच चल रही है।