उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में निषाद पार्टी के युवा नेता और पूर्व प्रदेश सचिव धर्मात्मा निषाद की आत्महत्या के मामले में बिहार में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी की प्रतिक्रिया आई है। मुकेश सहनी ने इस मामले में योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि इस घटना ने यूपी में जंगलराज को उजागर कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा, सबसे बड़ा सवाल यह है कि धर्मात्मा निषाद ने सुसाइड जैसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया और उनके इस आत्मघाती फैसले की वजह क्या है?
देश हित में है One Nation One Election का सुझाव: भिखू भाई दलसानिया
मुकेश सहनी ने कहा, हर आदमी इन दो सवालों के जवाब जानने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अभी तक कुछ भी सामने नहीं आया है। पुलिस और सरकार चुप है. इसके अलावा, मुकेश सहनी ने चेतावनी देते हुए कहा, VIP इस घटना को लेकर शांत नहीं बैठेगी। उन्होंने यह भी कहा कि धर्मात्मा निषाद को न्याय दिलाने के लिए पार्टी को जो भी करना होगा, वो करेगी।
सारण के DM ने नीतीश कुमार को किया निलंबित.. मैट्रिक परीक्षा के दौरान बरामद हुआ चिट-पूर्जा
बता दें कि यूपी के महराजगंज जिले के पनियरा के रहने वाले धर्मात्मा निषाद ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली थी। इससे पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखे लंबे पोस्ट में यूपी सरकार के एक मंत्री और उनके बेटों पर गंभीर आरोप लगाए। मौत से पहले धर्मात्मा निषाद ने दावा किया था कि उन्हें प्रताड़ना झेलना पड़ रहा है और झूठे मुकदमे में फंसाने की कोशिश की जा रही थी, जिससे तंग आकर यह कदम उठा रहा हूं।