रांची: कोल विद्रोह के महानायक अमर शहीद वीर बुधु भगत जी जयंती प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, रांची में मनाई गई। इस अवसर पर पर उपस्थित नेताओं उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धासुमन अर्पित की। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि जब मुगलकाल में बहुत सारे व्यापारियों का प्रवेश छोटानागपुर में हुआ और उनके द्वारा आदिवासियों का शोषण किये जाने लागा तो उसके खिलाफ इन्होंने लड़ाई की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि वीर बुधु भगत गोरिला युद्ध में निपुण थे। इसका फयादा उठाकर कई बार इनके नेतृत्व में आदिवासी योद्धाओं ने अंग्रेजी हुकुमत को परास्त किया था। इनको पकड़ने के लिए अंग्रेज सरकार ने इनाम की घोषणा की परन्तु कोई भी इनाम के लालच में नहीं आया।श्रद्धांजलि देने वालों में राकेश सिन्हा, अभिलाष साहु, आलोक कुमार दूबे, डॉ राजेश गुप्ता, राजन वर्मा सुरेन राम, फिरोज रिजवी मुन्ना, धर्मेन्द्र सोनकर, राजेश चन्द्र राजू, अजय कुमार, टिंकू वर्मा, नेली नाथन, अरुण मंडल, दीपक गुप्ता, डॉ जयप्रकाश प्रसाद, रेणी देवी, रामानंद केशरी आदि कांग्रेसजन शामिल थे।
तेज प्रताप यादव ने होली पर सिपाही को लगवाए ठुमके.. भाजपा-जदयू ने कहा- जंगलराज की याद दिला रहे
बिहार के पूर्व मंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने रंगोत्सव के दौरान...