बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में दहाड़े अपराधियों ने फायरिंग कर दी। राम लखन पथ में कई राउंड फायरिंग के बाद अपराधी एक घर में घुस गए। पुलिस ने पूरे घर को इलाके को घेर लिया है और अपराधी को सरेंडर के लिए कहा गया। वहीं इस पर अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है।
पटना में दिनदहाड़े फायरिंग, कंकड़बाग में STF की घेराबंदी, इलाके में दहशत
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में हर दिन 200 राउंड से अधिक गोलियां चल रही हैं। अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं। पटना में अन्य जिलों में हर दिन इस तरह की घटना सामने आ रही है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के थाना में लोगों की पिटाई होती है मौत हो जा रही है।
लालू यादव को मिले ‘कैदी रत्न’ अवार्ड… तेजस्वी की मांग पर BJP-JDU ने कसा तंज
पटना में हर जगह अपहरण हो रहा है। आप इसे कई जगहों पर देख सकते हैं। लेकिन सूबे के मुख्यमंत्री को इन सब घटना से कोई मतलब नहीं है। अधिकारी जो लिख कर देते हैं मुख्यमंत्री वही बोलते हैं। वे अपने अधिकारियों के कहे अनुसार चलते हैं।