पाकिस्तान में 29 साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. पूरे देश को इसका जश्न मनाना चाहिए… ये शब्द हैं पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान के, जो मंगलवार को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले की पूर्व संध्या पर मीडिया के सामने आए। पाकिस्तान इस बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहा है। यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में हो रहा है, क्योंकि भारतीय टीम ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान की यात्रा करने से इंकार कर दिया है।
ओलंपियन मनु भाकर ‘बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स वुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड 2024’ की विजेता चुनी गई
भारत अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के विरुद्ध दुबई में खेलेगा। आज से आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी का आगाज़ हो रहा है। पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पाकिस्तान के नेशनल स्टेडियम, कराची में दोपहर 2:30 पर शुरू होगा। जिसका सजीव प्रसारण जियो हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। फैंस को अगले तीन सप्ताह तक पूरा रोमांच देखने को मिलेगा।
सारण के पंकज तिवारी का IPL राजस्थान रॉयल्स में नेट बॉलर के रूप में हुआ चयन..
इस बार ये टूर्नामेंट 8 टीमों के बीच खेला जा रहा है, जिसको दो ग्रुप में बांटा गया है। पहले ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं। दूसरे ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान है। दोनों ग्रुप आपस में तीन–तीन मैच खेलेगी। जिसमें से दोनों ग्रुप के टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।