पटना: कहने को तो बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। लेकिन धरातल पर यदि देखें तो कुछ और ही नजारा देखने को मिल रहा। दरअसल, इन दिनों मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा ली जा रही है। ऐसे में तमाम जिलों में सरकारी स्कूलों में एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं और इसकी सुरक्षा को लेकर को लेकर पुलिस के जवान की भी तैनाती की गई है ताकि विधि-व्यवस्था कायम रहे हैं। लेकिन जिनके हाथों में यह जिम्मेदारी दी गई है वो ही इसे तार तार करते हुए दिख रहे।
खबर है कि मैट्रिक परीक्षा में अररिया के एक सेंटर पर पुलिस का जवान नशे में टल्ली होकर ड्यूटी करने पहुंच गया। जबकि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और पुलिस के पास ही इसे लागू कराने की जिम्मेवारी है तो वहीं दूसरी ओर पुलिस का जवान ही नशे में धुत धराया। इतना ही नहीं इन्हीं लोगों पर ही कदाचार मुक्त परीक्षा की जिम्मेवारी सौंपी गयी वह नशे में धुत होकर सेंटर पहुंच गया।
इस घटना के बाद पूलिस में खलबली मच गयी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और जवान को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि, अररिया के फारबिसगंज शहर से सटे कटहारा स्थित प्राइमरी स्कूल कटहारा में मैट्रिक परीक्षा का सेंटर बना है। जहां परीक्षा देने बड़ी संख्या में छात्र पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस की ड्यूटी सख्त थी। लेकिन इन पुलिसकर्मियों के बीच एक होमगार्ड जवान शराब के नशे में धुत होकर एग्जाम सेंटर पर ड्यूटी कर रहा था। बताते चलें कि नशे में धुत्त होमगार्ड का जवान का नाम धर्मवीर राम (उम्र 38 वर्ष ) है। जो सिमराहा थाना के मिर्जापुर वार्ड संख्या 16 निवासी डोमन लाल राम का पुत्र बताया जाता है।