पटना: बिहार में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि सरेआम गोली मार कर युवक की हत्या कर दी गयी। न पुलिस का खौफ न कानून का भय। बिहार में जंगलराज अपनी मौजूदगी समय समय पर बताता रहता है। बता दें बिहार के औरंगाबाद में एक युवक की सरे बाजार गोली मारकर हत्या कर दी गयी। मृतक बाजार के लिए घर से निकला था वहीं सुबक को रास्ते मे घेर कर युवक को अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया।
मालूम हो कि बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकलकर सामने आ रहा है। जहां एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। बाजार के लिए निकले युवक को अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद इलाके में हडकंप का माहौल कायम हो गया है।
वहीं इस घटना के संबंध में बताया जा रहा कि रफीगंज प्रखंड के हाजीपुर गोला बाजार के समीप अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही लभरी गांव निवासी राजेंद्र चौधरी के पुत्र गोविंद कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि, गोविंद बुधवार की शाम अपने घर पर था। करीब साढ़े सात बजे के आसपास वह अपने घर से एक किलोमीटर दूर बाजार जाने के लिए निकला था। कुछ देर बाद जानकारी मिली कि अपराधियों द्वारा गोली मारकर उसे जख्मी कर दिया गया है।
सूचना पर जब घटनास्थल पर सभी पहुंचे तो देखा कि गोविंद खून से लथपथ पड़ा हुआ था। इधर, घटनास्थल पर भारी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। किसी तरह परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से गोविंद को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी मिली कि सदर अस्पताल के भी डॉक्टरों ने गोविंद की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल गया रेफर कर दिया। परंतु अस्पताल ले जाने के क्रम में गोविंद की मौत हो गयी। इस मामले की जांच में पुंलिस जुट गयी है अपराधियों की शिनाख्त की जा रही है।