रणजी ट्रॉफी 2024–25 में चार टीमें सेमीफाइनल पहुंची, जिसमें केरल का मुकाबला गुजरात से और मुंबई का मुकाबला विदर्भ से था। केरल और गुजरात के सेमीफाइनल मैच में केरल ने इतिहास रचते हुए सेमीफाइनल ड्रा कराया और प्रथम पारी के बढ़त के आधार पर रणजी ट्राफी के इतिहास में पहली बार फाइनल में जगह बनाई। रणजी ट्राफी का फॉर्मेट ऐसा है कि प्रथम पारी के बढ़त के आधार पर अंक मिलते हैं और नॉक आउट मैच में उसी बढ़त के आधार पर टीम की जीत तय होती है।
काश पटेल ने भगवद गीता पर हाथ रखकर ली FBI निदेशक की शपथ
केरल की टीम ने सेमीफाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहली इनिंग में मोहम्मद अजहरुद्दीन के शानदार शतक 177 रनों की मदद से टीम का स्कोर 457 रनों तक पहुंचाया। गुजरात की तरफ से अर्जान नागवसवाला ने सबसे अधिक 3 विकेट अर्जित किए। जिसके जवाब में गुजरात के टीम न अपनी पहली इनिंग में 8 विकेट के नुकसान पर 446 रन बना चुकी थी। पहली इनिंग की बढ़त को सिर्फ 11 रन चाहिए थे और 2 विकेट बचा था तभी इसी स्कोर पर सिद्धार्थ देसाई 30 के निजी स्कोर पर आउट हो गए।
नहीं चलेगी सिफारिश.. जानिए कैसे मिलेगा राजद में टिकट, तेजस्वी ने बताया
अब अंतिम विकेट पर अर्जान प्रियजीत सिंह संघर्ष कर रहे थे और टीम का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 455 रन बना चुका था। सिर्फ 2 रन चाहिए थे गुजरात को और केरल को एक मात्र विकेट। बेहद रोमांचक पल था। अचानक एक बहुत ही अद्भुत घटना घटित होती है, लेफ्ट आर्म स्पिनर आदित्य सरवटे बॉलिंग पर है और स्ट्राइक पर अर्जान। इस बॉल पर अर्जान स्लॉग स्वीप खेलते हैं और शॉर्ट पर खड़े फील्डर के हेलमेट पर लगकर बॉल स्लिप पर खड़े कप्तान सचिन बेबी के हाथों में चली जाती है जिसकी वजह से अर्जान कैच आउट हो जाते हैं, जो कि एक अविश्वसनीय घटना थी। जिसकी वजह से केरल की टीम 2 रनों की बढ़त हासिल कर लेती है। क्योंकि ये मैच का पांचवां दिन था तो मैच का नतीजा निकलना भी मुमकिन नहीं था। गुजरात की तरफ से सर्वाधिक रन जयमीत पटेल 79 रन बनाए और केरल की तरफ सर्वाधिक 4 विकेट आदित्य सरवटे ने हासिल किए।
अंत में केरल ने दूसरी इनिंग में 4 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाए और अंपायरों ने मैच को ड्रा घोषित कर दिया। इस तरह केरल ने इतिहास रचते हुए सेमीफाइनल मैच ड्रा कराकर और पहली इनिंग में 2 रन की बढ़त लेकर प्रथम बार फाइनल में जगह बनाई। मोहम्मद अजहरुद्दीन को उनकी संघर्षपूर्ण 177 शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ दी मैच के खिताब से नवाजा गया।