महाकुंभ को लेकर उमड़ रही भीड़ और ट्रेनों की अव्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने महाकुंभ को फालतू बताया था तो वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुंभ को मृत्युकुम्भ कहा था। अब विपक्ष के सवालों पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कड़ा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि जिसको जो लग रहा है, जिसकी जैसी भावना, वैसे बोल रहा है। इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं, लेकिन सनातन को गाली देना उचित नहीं है।
नहीं चलेगी सिफारिश.. जानिए कैसे मिलेगा राजद में टिकट, तेजस्वी ने बताया
तेजस्वी का यात्रा समाप्त हो गया है और बोल रहे बिहार में हमारी सरकार बनेगी, 2025 के चुनाव में राजद की ही सरकार होगी। इस पर चुटकी लेते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि अपने लिए मालपुआ बनाने से तेजस्वी को कौन रोक सकता है, अपने मन से सरकार बनाना हो तो बना ले, लेकिन सरकार जनता बनाएगी। जनता को पता है कि बिहार में फिर से लालू राज नहीं आएगा। जनता अब सचेत है।
वहीं तेजस्वी यादव द्वारा बीजेपी में गुटबाजी के आरोपों पर उन्होंने साफ कहा कि बीजेपी में कोई गुट नहीं है, सिर्फ एक गुट है, और वह है भारतीय जनता पार्टी।