राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए है। लालू प्रसाद यादव अपने रुटीन हेल्थ चेकअप के लिए दिल्ली गए हैं। लालू प्रसाद के साथ उनकी बेटी पाटलिपुत्र सांसद मीसा भारती और तेजस्वी यादव भी दिल्ली गए हैं।
मोदी और अमित शाह बिहार आते हैं दंगा फैलाने… तेज प्रताप ने नीतीश के बेटे का RJD में किया स्वागत
दिल्ली रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के 24 फरवरी के बिहार दौरे पर तीखा तंज किया। उनसे पूछा कि प्रधानमंत्री कल आ रहे हैं बिहार और किसानों को तोहफा देंगे, इस पर उन्होंने कहा अच्छा है आ रहे हैं। नहीं अभी तक दिए थे, तो देंगे अच्छा है।
पाकिस्तान आल आउट.. कुलदीप ने झटके 3 विकेट, भारत के सामने 242 का लक्ष्य
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 24 फरवरी को एक दिवसीय दौरे पर बिहार दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी के दौरे से पहले बिहार में सियासत में गर्माहट आ गई है। पीएम मोदी भागलपुर से कल किसान सम्मान निधी की 19वीं किस्त जारी करेंगे इसके साथ ही करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात किसानों के साथ साथ बिहार के लोगों को देने वाले हैं।