रांची: गीतकार जावेद अख्तर अक्सर अपने बेबाक बयान के कारण सूर्खियों मे रहते। उनके इस अंदाज का पूरी मीडिया में भी हमेशा चर्चा छाया रहता है। एक बार फिर सोशल मीडिया में जावेद अख्तर उलझते हुए से दिख रहे। इस बार जावेद ने सोशल मीडिया पर ट्रोल्स को सबक सिखाते हुए उन्हे कई बाते सुना दी। इस बार आईसीसी चैम्पियन्स ट्रोफी में पाकिस्तान की हार के बाद कुछ लोगों ने फिर से उनसे उलझने की कोशिश की।
इस पर जावेद ने उनको जमकर खरी-खोटी सुनाई। जावेद ने विराट कोहली की तारीफ में एक ट्वीट किया था। इस पर कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे थे। जावेद के जवाब के साथ कमेंट सेक्शन में कई कमेंट्स दिख रहे हैं। जावेद अख्तर ने X पर लिखा है, विराट कोहली जिंदाबाद, हमें आप पर बहुत-बहुत-बहुत गर्व है। इस पर एक शख्स ने कमेंट किया, ‘जावेद, बाबर का बाप कोहली है, बोलो जय श्रीराम।’
इस पर जावेद अख्तर ने जवाब दिया है, मैं तो सिर्फ ये कहूंगा कि तुम एक नीच इंसान हो और नीच ही मरोगे। इसी थ्रेड पर एक और कमेंट है, आज सूरज कहां से निकला है। अंदर से दुख होगा आपको तो। जावेद अख्तर ने इस कमेंट पर लिखा है, ‘बेटा जब तुम्हारे बाप दादा अंग्रेज के जूते चाट रहे थे तब मेरे आजादी के लिए जेल और काला पानी में थे। मेरी रगों में देश प्रेमियों का खून है और तुम्हारी रगों में अंग्रेज के नौकरों का खून है। इस अंतर को भूलो मत।’