जमीन के बदले नौकरी (Land For Job) से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में लालू प्रसाद यादव के परिवार को बड़ा झटका लगा है। इस मामले में दाखिल फाइनल चार्जशीट पर राऊज एवेन्यू कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए लालू यादव और उनके बेटा-बेटी समेत सभी आरोपियों को समन भेजा है। सभी को 11 मार्च को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है। लालू प्रसाद की बेटी हेमा यादव और तेजप्रताप यादव को भी राऊज एवेन्यू कोर्ट ने समन जारी किया। CBI ने लालू यादव समेत 78 लोगों के खिलाफ फाइनल चार्जशीट दाखिल की थी।
नीतीश सरकार को झटका.. MLC बने रहेंगे सुनील सिंह, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- मिमिक्री करना अशोभनीय, लेकिन
आरोप है कि लालू प्रसाद यादव ने 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए घोटाला किया इसके तहत रेलवे में नौकरी देने के नाम पर लालू प्रसाद यादव ने परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन और प्रॉपर्टी ट्रांसफर कराई गई. जमीनों के बदले मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में रेलवे जोन में नौकरियां दी गईं।
चिराग पासवान का बड़ा दावा- विधानसभा चुनाव में खाता भी नहीं खोल पाएगा विपक्ष..
बता दें, अदालत ने शुक्रवार को इस पर फैसला सुरक्षित रखा था। विशेष जज विशाल गोगने को उसी दिन निर्णय देना था, लेकिन सीबीआई की ओर से कुछ बिंदुओं पर स्पष्टीकरण देने के बाद सुनवाई टाल दी गई थी।