बिहार विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही बीजेपी रणनीति बनाने में जुट गई है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के बाद बिहार बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बीजेपी नेता आपस में बात करते हुए नजर आ रहे हैं कि तेजस्वी यादव पर नहीं बोलना है। बोलने से पार्टी को नुकसान होता है।
Viral Video : गिरिराज सिंह हाथ जोड़कर कह रहें हैं- अब तेजस्वी पर कुछ नहीं बोलेंगे !
अब वायरल वीडियो को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। लालू प्रसाद यादव की नीतियों का हम लोग शुरू से ही विरोध करते हैं। तेजस्वी यादव पर हमलोग क्यों बोले, पार्टी उन्हें क्यों नोटिस ले। तेजस्वी यादव लालू प्रसाद यादव के बेटे नहीं होते तो विधायक उपमुख्यमंत्री कैसे बनते। राजनीति में लालू प्रसाद का अस्तित्व है तेजस्वी यादव का नहीं।
चिराग पासवान का बड़ा दावा- विधानसभा चुनाव में खाता भी नहीं खोल पाएगा विपक्ष..
वहीं लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा जो जैसा किया है वैसा पाएगा। वहीं सीएम नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार की मांग कि नीतीश कुमार को सीएम का उम्मीदवार NDA को कर देना चाहिए, इस पर गिरिराज सिंह ने कहा कि घोषित क्या करना है नीतीश कुमार हमारे नेता हैं। उनके ही नेतृत्व में हम सरकार चला रहे हैं, चुनाव भी लड़ेंगे।