जमीन के बदले नौकरी मामले में राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए मंगलवार को लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव समेत अन्य आरोपियों को समन जारी कर कोर्ट में पेश होने का आदेश दे दिया है।
Viral Video पर बोले गिरिराज सिंह- तेजस्वी यादव को क्यों नोटिस लेंगे, उनका कोई अस्तिव ही नहीं
इसको लेकर एलजेपी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी का कहना है कि हम कोर्ट के आदेश का स्वागत करते हैं, यह सही फैसला है। उन्हें (लालू प्रसाद यादव) को तलब किया जाना चाहिए, उन्होंने बिहार के लोगों को धोखा दिया। अब जब एनडीए सरकार सत्ता में है, तो बिहार के लोगों को नौकरियां मिल रही हैं।
नड्डा और तावड़े के नेतृत्व में बिहार बीजेपी की कोर कमेटी की हुई बैठक.. विधानसभा चुनाव पर बनी रणनीति
शांभवी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव नौकरी देने के बदले में जमीन मांगी और लोगों को धोखा दिया। बिहार को 15 साल पीछे ले जाया गया। बिहार के विकास में जो फुल स्टॉप लग गया था वह इन्हीं लोग के शासन में लगा था। यह सिर्फ बिहार के लोगों को नहीं बल्कि युवाओं को भी नौकरी के नाम पर धोखा दिए हैं। सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।