पटना के कलेक्ट्रेट गंगा घाट पर बुधवार को एक नाबालिग समेत 8 युवक डूब गए। हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई। तीन को मौके पर मौजूद नाविकों ने बचा लिया। 1 अभी भी लापता है। गंगा में टिन के डिब्बे से बॉलीवॉल खेलने के दौरान हादसा हुआ है। मृतकों की पहचान विशाल, रजनीश, अभिषेक और गोविंद के रूप में हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 13 साल के रेहान की तलाश में आज भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। कल एसडीआरएफ और गोताखोरों ने करीब 7 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था।
सचिन, छोटा भाई विशाल, अभिषेक, रजनीश और गोलू पटना कॉलेज के पास यादव लेन स्थित कृष्णा निवास लॉज में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते थे. सभी दोस्त कलेक्ट्रेट घाट पर नहाने पहुंचे थे। जबकि गोलू किनारे रहा, उसे तैरना नहीं आता था। ये सभी टिन के डिब्बे को वॉलीबॉल बनाकर नदी में खेल रहे थे। पास ही तीन और लड़के गंगा में नहाने आए थे। इसमें गोविंद, मो. रेहान और नितिन था। गोविंद बीएन कॉलेज के सामने तो मो. रेहान और नितिन नटराज गली में रहते थे।
सोशल मीडिया पर बिहार पुलिस का जलवा! 1 मिलियन फॉलोवर्स के साथ देश में दूसरे स्थान पर
प्रत्यक्षदर्शी सुधांशु ने बताया कि सचिन, अभिषेक, विशाल, रजनीश नहाने के दौरान बॉलीवॉल खेलने लगे। इसके बाद गोविंद, रेहान और नितिन भी नहाने उतरे। खेलते-खेलते आशीष और सचिन गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उन्हें बचाने के लिए बाकी तीन दोस्त भी पानी में आगे बढ़े, लेकिन वे भी बहाव में फंस गए। बाहर खड़े गोलू ने शोर मचाया, जिसके बाद पास मौजूद नाविकों ने बांस की मदद से आशीष और सचिन को बाहर निकाल लिया। लेकिन अभिषेक, रजनीश,गोविन्द और विशाल गंगा की लहरों में समा गए।