बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के बजट सत्र का आज तीसरा दिन था। प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को जब सदन में बोलने का मौका मिला तो उन्होंने नीतीश सरकार को जमकर कोसा। तेजस्वी यादव ने अपराध, भ्रष्टाचार और रोजगार समेत कई मुद्दों को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। सदन में तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन की तरफ देखते हुए कहा कि शाहनवाज भाई आपका वोटिंग अधिकार को छिन लिया जाएगा फिर भी आप चुप बैठे हैं।
काला काम बीजेपी वाले
वहीं सदन के बाहर लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव से सवाल पूछा गया कि भाजपा के विधायक ने कहा है कि विपक्ष काला पट्टी बाँध कर सदन में आ रही है, उन्हें अब काला कपड़ा पहन कर आना चाहिए। जवाब में तेज प्रताप ने कहा कि काला काम बीजेपी वाले कर रहे हैं। सृजन घोटाला का क्या हुआ? यह घोटाला किसने किया? छात्रवृति घोटाला यह लोग कर हीं रहे हैं। तेजप्रताप से पूछा गया कि बीजेपी के लोग कहते है कि जिसे राष्ट्रीय गीत नहीं आता उसे फांसी दे देनी चाहिए। जवाब में तेजप्रताप ने कहा कि आपलोग खुद बीजेपी के विधायक से पूछ कर देख लीजिए कि उन्हें आता है या नहीं।
वह खुद हीं काले
वहीं तेजप्रताप ने बीजेपी से हीं सवाल पूछ डाला और कहा कि बीजेपी के लोग यह बताएं कि उनकों राष्ट्र गान आता है या नहीं? राष्ट्र गान में खड़े होते हैं या नहीं? उन्होंने भाजपा वालों को कहा कि सिर्फ जयश्री राम कहने से कुछ नहीं होता है। रोजगार के सवाल पर तेजप्रताप ने कहा कि नीतीश सरकार ने 19 लाख रोजगार देने का वादा किया था। मैं सरकार से पुछ्नाना चाहता हूं कि कहां है वह रोजगार? जाते-जाते तेजप्रताप ने काली पट्टी बाँध कर सदन में आने को लेकर कहा कि जिसने भी काला कपड़ा पहन कर आने को कहा है वह खुद हीं काले हैं।