बिहार विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन ही माहौल गरमा गया। विपक्षी सदस्यों द्वारा किए गए भारी हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने राजद विधायकों को कड़ी फटकार लगाई। खासतौर पर राजद विधायक भाई वीरेंद्र की लगातार टोका-टाकी से नाराज स्पीकर ने उन्हें दो टूक कह दिया कि “हम आपसे ज्यादा नियम-कानून जानते हैं, मर्यादा में रहिए!”
यह भी पढ़ें : अगर निशांत आए राजनीति में, तो जदयू की ‘चौकड़ी’ का क्या होगा?
हंगामे से शुरू हुई कार्यवाही, स्पीकर का सख्त रुख
राज्यपाल के अभिभाषण के बाद जैसे ही विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष ने सरकार के खिलाफ जोरदार हंगामा करना शुरू कर दिया। राजद के भाई वीरेंद्र बार-बार अपनी सीट से खड़े होकर सवाल उठाने लगे। वे विधानसभा में सीटिंग व्यवस्था को लेकर विरोध जता रहे थे।
हालांकि, स्पीकर नंद किशोर यादव ने बार-बार उन्हें अपनी सीट पर बैठने के लिए कहा, लेकिन भाई वीरेंद्र लगातार अपनी बात कहते रहे। मामला तब और बिगड़ गया जब स्पीकर विधानसभा की नियमावली के अनुसार कार्यवाही का संचालन कर रहे थे और भाई वीरेंद्र बीच-बीच में टोकते रहे। उन्होंने स्पीकर से खुद नियमों के पालन को लेकर टिप्पणी भी कर दी।
स्पीकर का गुस्सा और सख्त लहजा: “हम ज्यादा जानते हैं”
भाई वीरेंद्र की लगातार टोका-टाकी से नाराज होकर स्पीकर ने कड़े शब्दों में जवाब दिया कि “हम आपसे ज्यादा नियम-कानून जानते हैं, मर्यादा में रहिए!” स्पीकर का यह बयान पूरे सदन में गूंज गया और कुछ देर के लिए माहौल गंभीर हो गया।
आपको बता दें कि बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, और विपक्ष सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहता। राजद पहले ही सरकार पर पलायन, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था को लेकर हमलावर रहा है। बजट सत्र के पहले ही दिन इस तरह की बयानबाजी और हंगामा इस बात का संकेत है कि आने वाले दिनों में सदन का माहौल और ज्यादा गरमाने वाला है।