बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के बजट सत्र का आज तीसरा दिन था। प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को जब सदन में बोलने का मौका मिला तो उन्होंने नीतीश सरकार को जमकर कोसा। तेजस्वी यादव ने अपराध, भ्रष्टाचार और रोजगार समेत कई मुद्दों को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर देखते हुए कहा था कि आप कहते थे न कि आरएसएस वाले खतरनाक हैं।
एजेंडा और प्रोपेगेंडा क्रिएट करना चाहते हैं
तेजस्वी यादव द्वारा आरएसएस पर किए गए इसी हमले को लेकर बिहार के मंत्री ने कहा कि जो स्वयं भागलपुर दंगे के दोषी हैं वह आरएसएस पर सवाल उठा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि एजेंडा और प्रोपेगेंडा क्रिएट करना चाहते हैं। नेता प्रतिपक्ष सस्ती लोकप्रियता के लिए इस तरह की बात करते हैं। गन्ना मंत्री ने कहा कि लालू यादव खुद कहां है क्या वह सत्याग्रह में जेल गए हैं। आरएसएस देश ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी सामाजिक संगठन है। जो राष्ट्रवाद के विचारों को लेकर चलती है। यह कोई हिदू मुसलमानों को का संगठन नहीं है। तेजस्वी यादव अनर्गल हमारे सर्वमान्य नेता पर टिका टिपण्णी करते हैं जो अच्छी बात नहीं है।