औरंगाबाद में शुक्रवार की रात एक जश्न में तबाही का मंजर देखने को मिला, जब भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा और स्टेज परफॉर्मर अक्षरा सिंह के लाइव परफॉर्मेंस के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई। इस कार्यक्रम में भोजपुरी इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकार पहुंचे थे, लेकिन जब अक्षरा सिंह और अनुपमा यादव ने स्टेज संभाला, तो माहौल अचानक विस्फोटक हो उठा।
यह भी पढ़ें : छपरा में डबल मर्डर: अपराधियों ने हाथ बांधकर मारी गोली.. जांच में जुटी पुलिस
दरअसल, यह रंगारंग कार्यक्रम पूर्व MLC राजन कुमार सिंह और उनकी पत्नी ममता सिंह की शादी की 25वीं सालगिरह के अवसर पर आयोजित किया गया था। हजारों लोगों को इस भव्य समारोह का निमंत्रण दिया गया था, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि यह जश्न देखते ही देखते उपद्रव का रूप ले लेगा।
रात के लगभग 10 बजे जब अक्षरा सिंह और अनुपमा यादव ने अपनी प्रस्तुति शुरू की, तभी भीड़ पर काबू पाना मुश्किल हो गया। फैंस अपने पसंदीदा सितारों को करीब से देखने के लिए बैरिकेड्स लांघकर मंच तक पहुंचने लगे। पुलिस ने हालात को संभालने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने पीछे हटने से इनकार कर दिया। मजबूर होकर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
जैसे ही पुलिस ने लाठी भांजी, अफरातफरी मच गई। गुस्साए लोगों ने कुर्सियां तोड़नी शुरू कर दीं। पूरे मैदान में हंगामे का माहौल बन गया। मंच पर मौजूद कलाकार घबराकर पीछे हट गए और शो को बीच में ही रोकना पड़ा। करीब आधे घंटे तक हालात बेकाबू रहे, जिसके बाद पुलिस ने स्थिति पर किसी तरह काबू पाया।