पटना विश्वविद्यालय के बीएन कॉलेज में भूगर्भशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष पद से प्रो. अखिलेश्वर तिवारी ने अपने पद से विदाई ली और विभाग का नेतृत्व प्रो. रणबीर नंदन को सौंप दिया गया। शनिवार को आयोजित विदाई समारोह में बीएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजकिशोर प्रसाद ने शिक्षा और शिक्षकों की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि “एक शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता, वह जीवनभर ज्ञान का प्रकाश फैलाता रहता है।”
यह भी पढ़ें : नीतीश कुमार के जन्मदिन पर निशांत का सियासी संकेत, महावीर मंदिर से निकला बड़ा संदेश!
प्राचार्य ने प्रो. तिवारी के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि जब भी कॉलेज को उनकी जरूरत होगी, वह निसंदेह सहयोग करेंगे। इस मौके पर पटना विश्वविद्यालय के पी.जी. विभाग के अध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार ने घोषणा की कि वरिष्ठ शिक्षक और पूर्व विधान पार्षद प्रो. रणबीर नंदन को भूगर्भशास्त्र विभाग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
प्रो. रणबीर नंदन का नया संकल्प – अनुसंधान और बुनियादी ढांचे का विकास
नवनियुक्त विभागाध्यक्ष प्रो. रणबीर नंदन ने अपने संबोधन में महाविद्यालय के उत्थान की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि प्राचार्य के अनुरोध पर उन्होंने विधान परिषद के फंड से कॉलेज का खेल मैदान बनवाया और भविष्य में भी विकास कार्यों में सहयोग देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि “भूगर्भशास्त्र विभाग के छात्र आज हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव से लेकर डीजीपी तक हमारे विभाग के छात्र रहे हैं।” इसके अलावा, उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की कि सिस्मिक रिसर्च सेंटर को पुनः संचालित किया जाए और सेवानिवृत्त शिक्षकों की सेवा ली जाए।
भूगर्भशास्त्र विभाग के 50 साल पूरे, भव्य आयोजन की मांग
इस अवसर पर प्रो. रणबीर नंदन ने बताया कि बीएन कॉलेज का भूगर्भशास्त्र विभाग अपनी स्वर्ण जयंती मना रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि विभाग के 50 वर्षों के योगदान को सम्मानित करने के लिए एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाना चाहिए, जिसमें विभाग के पूर्व छात्रों और विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जाए।
इस दौरान पटना साइंस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य एवं भूगर्भशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. अतुल आदित्य पांडे, प्रो. मांगलिक, डॉ. अभय प्रकाश, धनजी चौधरी आदि भी मौजूद रहे।