बिहार की राजनीति में “खटारा सरकार” शब्द ने तूफान मचा दिया है। कांग्रेस के नए बिहार प्रभारी के इस बयान पर कि “बिहार में खटारा सरकार चल रही है”, जदयू के वरिष्ठ मंत्री अशोक चौधरी भड़क गए। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि “अभी आए कितने दिन हुए हैं? बिहार ठीक से घूमा भी है? पता भी है कि यहां क्या हो रहा है? छोड़िए, कांग्रेस नेता क्या जानते हैं बिहार के बारे में!”
यह भी पढ़ें : Bihar : एक ओर जदयू के हमले, दूसरी ओर RJD का बुलावा – नीतीश किस ओर जाएंगे?
तेजस्वी पर भी बरसे अशोक चौधरी
बिहार में चुनावी मौसम नजदीक आते ही तेजस्वी यादव ने भी सरकार पर निशाना साधा और बिहार सरकार को “खटारा” कह दिया। इस पर अशोक चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि “तेजस्वी यादव को कौन सीरियसली लेता है? चुनाव आ गया है, तो यही बोलेंगे। आपको क्या लगता है कि वह कहेंगे कि नीतीश कुमार अच्छा काम कर रहे हैं?” अशोक चौधरी ने तेजस्वी को याद दिलाते हुए कहा कि “जिनके माता-पिता (लालू-राबड़ी) के शासन में बिहार बर्बाद हुआ, वे क्या विकास की बात करेंगे? बिहार की जनता सब जानती है!”
JDU में ‘तोड़फोड़’ की साजिश?
जदयू विधायक गोपाल मंडल ने हाल ही में दावा किया था कि अगर निशांत (नीतीश कुमार के बेटे) राजनीति में नहीं आए, तो पार्टी बर्बाद हो जाएगी। इस पर अशोक चौधरी ने कहा कि “ऐसे लोगों को हम ज्यादा सीरियस नहीं लेते हैं। पार्टी किसी एक व्यक्ति पर निर्भर नहीं है।”
क्या निशांत राजनीति में आएंगे?
तेजस्वी यादव ने भी हाल ही में बयान दिया था कि “अगर निशांत राजनीति में आए, तो कुछ लोग JDU को बर्बाद करने की साजिश से बच जाएंगे।” इस पर अशोक चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि “आप लोग चिंता मत करिए। पत्रकार भी चिंता न करें। जब निशांत को आना होगा, तो वह नीतीश कुमार की सहमति से आएंगे। एक सेकंड की भी देरी नहीं होगी।”
तेजस्वी को चौधरी की दो-टूक – “पहले अपनी पार्टी संभालो!”
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने हाल ही में आरोप लगाया था कि “JDU के कुछ लोग पार्टी को बर्बाद करने और तोड़ने में लगे हैं।” इस पर अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि “चिंता अपनी कीजिए तेजस्वी जी! पहले तेज प्रताप की चिंता करें, अपनी बहन मीसा भारती की चिंता करें। हमारी पार्टी की चिंता करने की जरूरत नहीं है!”