विदर्भ ने सत्र 2024–25 का रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच जो कि केरल के खिलाफ खेला जा रहा है जिसे ड्रा कराकर पहली पारी की बढ़त के आधार पर अपना तीसरा रणजी ट्रॉफी खिताब जीत लिया है। विदर्भ ने इससे पहले 2017–18 और 2018–19 में खिताब जीता था।
रणजी ट्रॉफी फाइनल में केरल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 379/10 रन बनाए। जिसमें दानिश मलेवार के शानदार शतक 153 रन और करुण नायर के अर्धशतक 86 रनों की मदद से ये स्कोर बनाया। केरल की तरफ से निदेश और इडेन ने 3–3 विकेट लिए। जिसके जवाब में केरल की टीम 342/10 रन ही बना पाई।
बिहार का बजट पेश होने से पहले तेजस्वी यादव ने कर दी बड़ी मांग.. मोदी-नीतीश पर जमकर साधा निशाना
कप्तान सचिन बेबी ने सर्वाधिक 98 रनों की पारी खेली। विदर्भ के बॉलर दर्शन, हर्ष और पार्थ ने 3–3 विकेट लिए। इस तरह पहली पारी में विदर्भ ने निर्णायक 35 रनों की बढ़त हासिल कर ली। विदर्भ ने दूसरी पारी में आराम से बल्लेबाजी करते हुए पांचवें दिन 7 विकेट के नुकसान पर 375 रन बनाए, जिसमें करुण नायर ने शानदार 135 रन बनाए और दानिश मलेवर ने 73 रनों की पारी खेली।
इस तरह मैच ड्रा रहा और पहले पारी के बढ़त के आधार पर विदर्भ ने इस रणजी ट्रॉफी को जीत लिया। इस सीजन में सर्वाधिक रन विदर्भ के तरफ से है यश राठौर ने 940 रन बनाए और सर्वाधिक विकेट विदर्भ के तरफ से हर्ष दुबे ने 71 विकेट लिए जो कि रणजी ट्रॉफी के इतिहास में एक सीजन में सर्वाधिक विकेट है।