बजट को लेकर विपक्ष लगातार एनडीए सरकार को घेर रहा है। इस पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि तीन लाख 17 हजार करोड़ के बजट का सेंस ही विपक्ष को नहीं है, उर्दू के विद्यार्थी को फिजिक्स में बैठा दीजिएगा तो कैसे पता चलेगा क्या है? जब इन लोगों ने छोड़ा था तो 24 हजार करोड़ के बजट का बिहार था और आज इतना बड़ा है तो इसमें फर्क है न, झुनझुना बजा रहे हैं तो बजाने दीजिए।
तू प्यार है किसी और का, तुझे चाहता कोई और है… बिहार विधानसभा में BJP-JDU-RJD का ‘लव-ट्राएंगल’
मीडिया से बातचीत के दौरान जब मंत्री अशोक चौधरी से पूछा गया कि तेजस्वी यादव इसे एनडीए सरकार का अंतिम बजट बता रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि कौन नहीं जानता है कि सरकार का आखिरी बजट है यह, इसके बाद तो इसी साल चुनाव होना है। सबको जनता के बीच जाना है। विपक्ष को तो 15 सीट में सिमट जाना है। यह तो वो बजट है कि तेजस्वी यादव को दो अंक भी प्राप्त नहीं होंगे। मुगेरी लाल के सपने सब देखते हैं।
बिहार विधानसभा में हंगामा: विपक्ष का बजट पर हमला, सरकार ने किया पलटवार
वहीं राबड़ी देवी के जेडीयू को दिए ऑफर पर जब मंत्री से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि राबड़ी देवी के ऑफर में कौन इंटरेस्ट ले रहा है, उनके साथ तो दो-दो बार गए। बता दें कि कल बिहार विधान परिषद में बिहार पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी नीतीश कुमार को आरजेडी में शामिल में होने का ऑफर दिया है। राबड़ी देवी ने भरी सदन में कहा पहले बीजेपी का साथ छोड़ेंगे तब ना मेरे साथ आयेंगे। राबड़ी देवी के इस बयान के बाद बिहार की सियासत पूरी तरह से गरमा गई है।