बिहार विधानसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का सदन में संबोधन जारी है। उन्होंने राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए कहा कि राज्यपाल वह पढ़ते हैं, जो सरकार लिख कर देती है। हमारी उपलब्धियों को राज्यपाल के अभिभाषण में मौजूदा सरकार ने जोड़ दिया और अपनी उपलब्धी बता दी। तेजस्वी यादव ने कहा कि आज बिहार की स्थिति क्या है, 20 सालों में नीतीश ने बिहार के लिए क्या किया?
तू प्यार है किसी और का, तुझे चाहता कोई और है… बिहार विधानसभा में BJP-JDU-RJD का ‘लव-ट्राएंगल’
नेता प्रतिपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब देते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जरिए वित्त मंत्री सम्राट चौधरी को गले लगाने के मुद्दे पर विजय सिन्हा पर कटाक्ष किया। नीतीश कुमार के जरिए गले लगाने पर उन्होंने कहा कि सम्राट चोधरी को गले लगाना बहुत अच्छा लगा, ऐसा लगता है कि उन्होंने विजय सिन्हा को चिढ़ाने के लिए गले लगाया। तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी पर उनके पुराने वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि वे पहले हमारे साथ थे, अभी बीजेपी में शामिल हुए हैं।

वीडियो का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव ने विजय सिन्हा से कहा- आप सदन में झूठ बोलते हैं। खुद को सनातनी बताते हैं टीका लगाते हैं। विजय सिन्हा ने कहा कि अगर टीका से नफरत है तो टोपी पहन लिजीए। इस पर तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि अटल का सपना तो साकार करना ही है न? तेजस्वी ने भाजपा विधायक जनक सिंह और हरि भूषण बचौल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वे मंत्री बनने से बाल-बाल बचे।
बजट का गजब विरोध ! झुनझुना, लॉलीपॉप और खाली डब्बा लेकर विधानसभा पहुंच गये राजद विधायक..
तेजस्वी ने नीतीश के करीबी मंत्री विजय चौधरी पर कहा कि यह तो कांग्रेस में थे। इसपर विजय चौधरी ने कहा कि आपके साथ भी काम किये, एनडीए में भी काम किए। जहां रहते हैं काम करते हैं, मलाई नहीं चांपते।

तेजस्वी यादव ने सदन में दोनों डिप्टी सीएम पर भी निशना साधा। उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी का बीजेपी की एक मीटिंग का वीडियो वायरल हो रहा है। वह कह रहे हैं कि तेजस्वी नहीं, लालू पर अटैक करना है। सम्राट चौधरी को मंत्री हमारे पिता ने बनाया था। सबसे पहले वह आरजेडी में थे। उसके बाद कई पार्टियों में होते हुए बीजेपी में आए। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने बयान दिया था कि मिशन अभी अधूरा है। बिहार में BJP का सीएम होगा तब अटलजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
राबड़ी देवी के ऑफर पर बोले अशोक चौधरी.. अब कौन ले रहा इंटरेस्ट, उनके साथ तो दो-दो बार गए
नीतीश कुमार पर तेजस्वी का तंज कसते हुए कहा कि 2005 से पहले कुछ था जी, संसार की उत्पत्ति तो 2005 के बाद ही हुई? तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा- सरकार खटारा, सिस्टम नकारा, सीएम थका हारा और आम आदमी फिर रहा मारा मारा। जब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी खड़े हुए। तेजस्वी पर बोले- आप लोग नकली समाजवादी है. आप लोग को हर चीज नकली लगती है। तेजस्वी यादव ने सदन में खड़े खड़े मौजूदा समय में बिहार की क्या स्थति है वह भी गिना दी।