बरेली: यूपी के बरेली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने बीवी के अवैध संबंधों व उसके प्रेमी द्वारा दबाव बनाने से तंग आकर आत्महत्या कर ली। दरअसल रविवार को आशिक ने युवक को घर बुलाकर कहा था कि उसकी बीवी उसे पसंद नहीं करती है और उसे छोड़ दे। उधर, परिजनों ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या को उकसाने का मामला दर्ज कराया है। यूपी के बरेली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।
जहां एक शख्स ने बीवी के अवैध संबंधों व उसके प्रेमी द्वारा दबाव बनाने से तंग आकर आत्महत्या कर ली। दरअसल रविवार को आशिक ने युवक को घर बुलाकर कहा था कि उसकी बीवी उसे पसंद नहीं करती है और उसे छोड़ दे। उधर, परिजनों ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या को उकसाने का मामला दर्ज कराया है। इस मामले में इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। मृतक की बीवी और एक अन्य के खिलाफ परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, एक्स पर पोस्ट कर बरेली पुलिस ने बताया कि प्रकरण के संबंध में थाना बिथरी चैनपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत है।