मुम्बई: आजकल की चर्चित जोड़ी बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा और साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की खूब चर्चा है। फैंस के लों में इस जोड़ी ने जगह बना चुकी थी जब उनके अलग होने की खबरें आने लगीं। इंडस्ट्री का यह पावर कपल बीते 2 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहा है। कई मौकों पर दोनों को साथ में स्पॉट किया जा चुका है लेकिन अब बीते कुछ हफ्तों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि दोनों ने अपने रास्ते अलग करने का फैसला कर लिया है।
कभी तमन्ना तो कभी विजय वर्मा की पोस्ट के आधार पर ऐसे कयास लगाए जाने लगे, और अब फैंस को इस दिशा में सोचने की एक और वजह मिल गई है। दरअसल विजय वर्मा और तमन्ना ने अपने इंस्टा अकाउंट से एक दूसरे की तस्वीरें हटा दी हैं। जी हां, दोनों ही स्टार्स ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक दूसरे की तस्वीरें हटा दी हैं, सिवाए उन तस्वीरों या वीडियोज के जिन्हें प्रमोशन या किसी प्रोजेक्ट की वजह से पोस्ट किया गया था। तमन्ना और विजय वर्मा के ऐसा किए जाने की क्या वजह रही? इस सवाल का जवाब तो अभी तक नहीं मिल सका है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ हफ्ते पहले दोनों ने अलग होने का फैसला किया है, लेकिन यह कपल बतौर दोस्त एक दूसरे के साथ बना रहेगा। हालांकि अभी दोनों में से किसी ने भी इस ब्रेकअप की पुष्टि नहीं की है।